विधायक ने अफसरों संग मुरकुड़िया सड़क का किया निरीक्षण

Spread the love

नैनीताल। हैड़ाखान-साननी सिमलिया के मुरकुड़िया में ग्रामीणों की श्रमदान कर बनाई सड़क के मूसलाधार बारिश से खाई में समाने के बाद गुरुवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने भू-स्खलन से खतरे की जद में आए आवासीय भवनों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को जल्द आवासीय भवनों के लिये सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को ठोस योजना के तहत काम शुरू करने को कहा, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर विधायक निधि देने की बात कही। कहा भू-स्खलन से खतरे की जद में आ चुके मकानों की सुरक्षा के उपाय किये जाएं। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जहां सड़क टूटी है वहां भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार सड़क निर्माण करना संभव नहीं है। इस विधायक ने लोनिवि अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। सड़क क्षतिग्रस्त होने से हैड़ाखान समेत ओखलकांडा के करीब दो सौ गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर लोनिवि के एई तारा सिंह, जेई कुशराव सैनी, नवीन पलड़िया, डिकर मेवाड़ी, कुंदन चिलवाल, तेज चिलवाल, सतीश बेलवाल, रघुवर संभल, भरत , मयंक कुड़ाई, रघुवीर, गुमान सिंह, रवि गोस्वामी, नंदन सिंह, विशन परगाई आदि रहे।
मंडी समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष डीएम से मिले
भीमताल। क्षतिग्रस्त सिमलिया-साननी सड़क की जल्द मरम्मत की मांग को लेकर मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह व उपाध्यक्ष रवींद्र रैकुनी ने गुरुवार को डीएम सविन बंसल को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया मार्ग बंद होने से क्षेत्र के हजारों किसानों को सब्जी-फलों को मंडी तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से सड़क निर्माण को जल्द वन भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजने का आग्रह किया। इस पर डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *