कोटद्वार-पौड़ी

विधानसभा चुनाव : प्रशासन हर मोर्चे पर कस रहा कमर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यही वजह है कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे लगातार चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को जोगदंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के साथ राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में विधानसभावार बनाये जाने वाले मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष व स्टाफ कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रस्तावित मतगणना स्थल को स्ट्रांग रूम कक्ष के नजदीक बनाएं। साथ ही मतगणना स्थल पर बेरिकेट की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार करवा लें। साथ ही सभी विधान सभाओं के लिए अलग-अलग रंगों का प्रयोग करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कक्षों के लिए साइन बोर्ड लगाएं और मतगणना के दिन प्रवेश द्वार पर विधानसभा वार भवन का नक्शा लगाएं, जिससे ड्यूटी में तैनात कर्मियों व एजेंटों को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि ईवीएम लाने-ले जाने के लिए मार्गांे का चिह्नीकरण कर लिया जाए व मार्गों पर विशेष रंगों से साइन बनाएं। उन्होंने सुरक्षा टीम के रहने का स्थान भी चिह्नित कर शौचालय की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने व सीसीटीवी कैमरों को लगाने के स्थान भी चिह्नित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमरों में साफ-सफाई रखने व परिसर में स्थित पुराने कमरों की मरम्मत कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, लोनिवि से जीएस कोंडल, आलोक रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!