विधायक भौर्याल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बिचला दानपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने गांवों में चैपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने को प्रेरित भी किया। संबंधित विभागों को आपदा से प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। विधायक भौर्याल ने भ्रमण के दौरान गोगिना, मल्खाडुर्गंचा, स्यूणी, दल्याणी, रातिरकेटी आदि गांवों में गए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मानसूनी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी भी ली। उन्होंने ग्रमीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्हें डेयरी उद्योग, वर्मी कंपोस्ट खाद, मुर्गी पालन, सिलाई-कढ़ाई, बांस और रिंगाल पर आधारित हस्त शिल्प, भेड़-बकरी पालन, मोबाइल रिपेयरिंग आदि कार्यों को अपनाकर स्वरोजगार करने को कहा। बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों को मनरेगा के तहत रोजगार करने को कहा। ताकि उन्हें आर्थिक संकट से निजात मिल सके। उन्होंने गोगिना में श्रमदान मंदिर का निर्माण करने वाले युवाओं की भी सराहना की। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, क्षेपं सदस्य निर्मला आर्या, ग्राम प्रधान शीतल रौतेला, दुर्गा सिंह, नारायण सिंह सहित तमाम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।