गृह क्लेश के चलते ग्रामीण ने गटक जहर, मौत
काशीपुर। घरेलू कलह के चलते एक ग्रामीण ने जहर गटक लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा निवासी हरबंश सिंह (35) पुत्र रोद्र सिंह के घर में दो दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इससे नाराज होकर हरबंश सिंह ने घर में रखा जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन एक निजी अस्पताल लाये। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे काशीपुर रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
किशोरी ने गटका टयलेट वाला तेजाब
जसपुर। मां- बाप से झगड़ा होने पर किशोरी ने घर में रखा टायलेट वाला तेजाब पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। किशोरी बिजनौर के एक गांव की बताई गई है। डक्टर ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ने गुस्से में तेजाब पी लिया। अब उसकी हालत में पहले से सुधार है।