सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरु किया धरना
नई टिहरी। चंबा ब्लक के सकलाना पट्टी के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने कालावन तेगना से कद्दूखाल तक पांच किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर कद्दूखाल में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
कालावन-तेगना से कद्दूखाल तक सड़क मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को सकलाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने कद्दूखाल में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। कलावन-तेगना की ग्राम प्रधान ममता देवी ने कहा कि क्षेत्र के मजगांव, उनियाल गांव, सेमवाल गांव तल्ला-मल्ला, हवेली, मरोडा, जाड़गांव के ग्रामीणों बीते कई वर्षों से कालावन-तेगना-कद्दूखाल सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा हैं, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों को मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना शुरु करना पड़ा। कहा सड़क के अभाव में ग्रामीणों को अपने घरों तक पैदल दूरी नापनी पड़ती है, सबसे अधिक दिक्कत गांव में किसी व्यक्ति के बीमार होने तथा गांव तक सामान आदि पहुंचाने में होती है। कहा जल्द ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाऐगा। धरने पर बैठने वालों में सुंदर सिंह भंडारी, सोबन सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह, महादेव सकलानी, बनवारी लाल, संजय कंडारी, भरत सिंह भरगाई, सुरेश डबियाल, राजेंद्र सिंह कंडारी, अजयपाल सिंह कंडारी, ज्ञानदास,विजय पाल सिंह, रूप सिंह राणा, चतर सिंह राणा, शेर सिंह भंडारी, विजेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।