ट्रंचिंग ग्रांउड का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवाया
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र के जाखाणी और भेलूंता गांव के ग्रामीणों ने नगर पंचायत लंबगांव की ओर से ओणगढ में बनाये जा रहे ट्रंचिंग ग्रांउड का विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड को अंयत्र बनाये जाने की मांग करते हुये एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। लंबगांव-मोटणा-डोबरा सड़क मार्ग के ओणगढ नामे तोक में नगर पंचायत लंबगांव की ओर से ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ओणगढ में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाये जाने से ग्रामीणों को भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को ट्रंचिंग ग्राउंड का मौका मुआयना करने पहुंचे प्रतापनगर एसडीएम प्रेमलाल से जाखाणी और भेलूंता के ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र बनाये जाने की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल ने कहा कि ग्रामीण पूर्व से ट्रंचिंग ग्राउंड बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं, बावजूद एक सप्ताह पूर्व कार्यदायी संस्था लोनिवि ने ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। कहा विरोध के बावजूद दोबारा ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख कामना सेमवाल, हर्षमणि डिमरी, देवेंद्र उनियाल, रमेश सेमवाल, भरतराम जोशी आदि मौजूद रहे।