सुबह सहमति दिन में उल्लंघन, ग्रामीणों का विरोध जारी
बागेश्वर। भाटनीकोट के ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों और खनन संचालकों के बीच सुबह समझौता हुआ और आरोप है कि दोपहर बाद समझौते का उल्लंघन हो गया। इसके बाद ग्रामीण एक बार फिर विरोध में उतर आए। उन्होंने कहा कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक वह सड़क पर खड़िया के कट्टे नहीं उतारने देंगे। मालूम हो कि भाटनीकोट के ग्रामीणों ने सड़क पर खड़िया के कट्टे रखने का विरोध एक सप्ताह से शुरू किया है। ग्रामीण पहले डीएम से मिले। उसके बाद कोतवाली घेरी। गुरुवार को महिला संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा खान संचालकों के बीच समझौता कराया। समझौता हुआ कि खान संचालक छोटे वाहन से खड़िया लाएंगे और सड़क पर उस खड़िया को बड़े वाहनों में डालेंगे। इस पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हो गए। ग्रामीण बासु खेतवाल ने फोन पर बताया कि आधे घंटे में ही खड़िया वालों ने समझौते का उल्लंघन कर दिया। दोबारा सड़क पर ही खड़िया के कट्टे रखने शुरू कर दिए। विरोध करने पर उन पर मुकदमा लगाने की धमकी मिलने लगी। इसके बाद ग्रामीण आए और विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अब खड़िया संचालकों पर कोई भरोसा नहीं है। जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आएंगी वह सड़क पर खड़िया नहीं रखने देंगे। इसके लिए उन्हें जो भी कदम उठाना होगा उठाएंगे।