सागर में प्रेम प्रसंग पर भडक़ी हिंसा, कई घरों को बनाया गया निशाना

Spread the love

सागर , मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्रेम प्रसंग के मामले ने हिंसा का रूप ले लिया। उपद्रवियों द्वारा दुकानों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी गई, तो वहीं पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है। यहां दो अलग-अलग समुदायों के लडक़ा-लडक़ी में प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शुक्रवार की रात को अपने घरों से भाग गए। यह मामला सामने आने पर शनिवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों में जमकर तोडफ़ोड़ की और कुछ घरों में आग तक लगा दी। तनाव काफी बढ़ गया और जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को सानौधा गांव भेजना पड़ा।
बताया गया है कि उग्र भीड़ ने कई घरों को निशाना बनाया, उनमें तोडफ़ोड़ की और आग भी लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं। इस क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रेम प्रसंग में अलग-अलग समुदाय के लडक़े और लडक़ी के शुक्रवार की रात को अपने-अपने घर से भागने की जानकारी शनिवार सुबह लगी। उस समय लडक़ी के घर वालों ने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया। इतना ही नहीं, लडक़ी का जिस लडक़े से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसकी खोजबीन की तो पता चला कि लडक़ा भी घर से गायब है। गांव की लडक़ी और लडक़े के गायब होने की जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग इक_ा हो गए और उन्होंने दूसरे समुदाय के मकान में तोडफ़ोड़ कर डाली।
कुछ मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में पुलिस जवान गांव में तैनात हैं और गांव पूरी तरह छावनी में बदल गया है। कई राजनेता भी यहां पहुंच रहे हैं। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *