राजा की सेना में सिपाही भयभीत होगा तो जीत कैसे मिलेगी: रावत
मजदूर दिवस पर कर्मचारी करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश में लगातार वर्षों से चली आ रही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को कर्मचारी पुन: बल देते हुए मजदूर दिवस पर सोशल मीडिया के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगें। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय। जनपद उत्तरकाशी अध्यक्ष गुरुदेव रावत ने कहा यदि राजा की सेना में सिपाही भयभीत होगा तो जीत कैसे होगी, अत: सरकार को चाहिए कि हर कर्मचारी कोरोना योद्धा को पुरानी पेंशन की ढाल देकर उसका मनोबल बढ़ाए, जिससे महामारी से जंग जीती जा सके।
मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीसी पसबोला की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। ऑनलाइन बैठक में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। मोर्चे के गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश भट्ट ने कहा कि यह दु:खद है कि बिना वैक्सीन और सुरक्षा उपकरणों के बीच कोरोना योद्धा कर्मचारी डटे हुए हैं और लड़ते-लड़ते शहीद हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पुरानी पेंशन जैसी लंबे समय से टाली जा रही मांग को अब स्वीकारने का समय आ गया है। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि आपदा में अवसर देखते हुए बिना किसी सुरक्षा उपाय के 18 से 45 आयु वर्ग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिन्हें वैक्सीन तक नहीं लगाई गई है, ऐसे में क्या सरकार का यह दायित्व नहीं है जो कर्मचारी अपने जीवन को ताक पर रखते हुए इतना बड़ा योगदान दे रहा है उसे पुरानी पेंशन जैसी सुरक्षा से आच्छादित करे। प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि 1 मई मजदूरों और श्रम के महत्व को पहचाने जाने का दिवस है। 1 मई को राज्य के समस्त साथी अपने फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर प्रोफाइल के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स के लिए पुरानी पेंशन की मांग करें। ऑनलाइन बैठक में प्रदेश संयोजक मिलिंद बिष्ट, राजीव उनियाल उपाध्यक्ष तिहारी, मनोज भण्डारी सचिव श्रीनगर, रणवीर सिंधवाल सरक्षक रुद्रप्रयाग, संदीप शर्मा सचिव हरिद्वार, शशी चौधरी उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग, सरिता सेमवाल उपाध्यक्ष उत्तरकाशी, मुकेश काला, मंगल सिंह नेंगी,जयदीप चौहान, दयाल सिंह बिष्ट, दुर्गा लखेड़ा, जगदीश सेमवाल, रमेश नेगी, मुकेश काला, विजय लक्ष्मी, लखेड़ा, बबीता, विनोद प्रसाद उनियाल, शोभित बहुगुणा, अतुल भण्डारी, भोपाल नेंगी, डीपी बंगवाल, प्रवीण रावत, देवेन्द्र सिंह, रेखा बर्फीला आदि शामिल हुए।