जिले में करेंगे भारत तिब्बत सहयोग मंच का विस्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जिले में मंच के विस्तार का निर्णय लिया है। कहा कि घर-घर जाकर आमजन को मंच से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान मंच के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया, जिला महामंत्री हर्षवर्धन बिंजोला, महिला जिला अध्यक्ष शशिबाला केष्टवाल, महिला जिला महामंत्री उमा नेगी, महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन गहलोत का मंच के सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जल्द ही पौड़ी जिले में संगठन का विस्तार किया जायेगा। कहा कि तिब्बत की आज़ादी और भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिये प्रदेश के सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा साथ ही प्रदेश के सभी नागरिकों से चीनी सामान के बहिष्कार का आग्रह भी किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि चीन की जमीन कब्जाऊ नीति के खिलाफ जन- जन को जागृत किया जाएगा। इस दौरान मुन्नालाल मिश्रा, लीला कर्णवाल, रेणु अग्रवाल, रंजीत रावत, लाल सिंह नेगी ,जगत सिंह रावत, भारत भूषण रावत, ताजवार बिष्ट, विकास मित्तल, नईम अहमद ,नरेंद्र चौहान व हर्षमोहन बिंजोला आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *