जगन्नाथ मंदिर के कायाकल्प को ठोस कार्ययोजना बनाएंगे
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला रविवार को साल्ड गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि साल्ड गांव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं श्रद्घालुओं की सुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर योजनाबद्घ तरीके से कार्य किए जाएंगे। इधर, ओड़िया अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने डीएम से फोन पर बातचीत कर मंदिर के विकास के प्रयासों की सराहना की। रविवार को डीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा श्रद्घालुओं की सुविधाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया। कहा कि भगवान जगन्नाथ का उत्तराखण्ड स्थित यह अनूठा मंदिर हाल के दिनों में राष्ट्रीय परिदृश्य में व्यापक रूप से चर्चित हुआ है। जिसके चलते इस मंदिर में श्रद्घालुओं का आवागमन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। लिहाजा जगन्नाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और यहां पर श्रद्घालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तात्कालिक एवं दीर्घकालीन महत्व के कार्यों को चरणबद्घ ढंग से संपादित किया जाएगा। रूहेला ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाओं को विकास हेतु पर्यटन विकास विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को तात्कालिक महत्व के कार्य अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि सिंचाई विभाग के माध्यम से मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द करवाया दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा मंदिर परिसर में हाल ही में कुछ सोलर लाइट स्थापित करवाई गई हैं, जरूरत पड़ने पर और लाइट स्थापित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में पत्थर बिछाने, रेलिंग की स्थापना और संपर्क मार्ग के सुधार के संबंध में भी अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
इसी दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर साल्ड को व्यापक रूप से चर्चा में लाने वाले ओड़िया अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने भी जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।