श्रीनगर गढ़वाल : प्रगतिशील जनमंच के तत्वावधान में चतुर्थ महिला जागृति समारोह का आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक स्थानीय रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोहों का आयोजन किया जाएगा। समारोह का उद्घाटन 7 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. पूनम तिवाड़ी और विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञान विभाग की प्रो. मंजू पांडे होंगी। प्रजमं की अध्यक्ष विनोद मैठाणी ने बताया कि पहले दिन महिला पार्षदों को सम्मानित किया जाएगा तथा सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसके मुख्य अतिथि प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत होंगे। दूसरे दिन वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश चंद्र पैन्यूली बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संध्या सत्र में महिला कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रो. उमा मैठाणी मुख्य अतिथि और उमा घिल्डियाल विशिष्ट अतिथि होंगी। तीसरे दिन प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले आयोजित होंगे। इस दिन सशक्त महिला सम्मान प्रदान किया जाएगा। बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा व महापौर आरती भंडारी होंगी। समारोह के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण और लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। (एजेंसी)