रोडवेज कर्मियों का कार्यबहिष्कार स्थगित
अल्मोड़ा। अवशेष वेतन भुगतान को लेकर बीते तीन सप्ताह से अधिक समय से चला आ रहा रोडवेज कर्मियों का दो घंटे का कार्यबष्हिकार वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। निगम प्रबंधन से वार्ता के बाद कर्मचारियों ने फिलहाल 21 मार्च तक कार्यबहिष्कार स्थगित कर दिया है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा के शाखा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा ने बताया कि कर्मचारियों ने जनवरी और फरवरी के वेतन का भुगतान नहीं हुआ था। जिस वजह से कर्मचारी आक्रोशित थे। बीते फरवरी मध्य से हर रोज दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया जा रहा था। इधर अब निगम प्रबंधन से वार्ता के बाद जल्द वेतन के भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद फिलहाल 21 मार्च तक कार्यबहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद वेतन भुगतान नहीं होने पर फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।