बीमारियों से बचाव को युद्धस्तर पर करें कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम के अधिकारियों को डेंगू सहित अन्य संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इसके लिए प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएं व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
बुधवार को महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। कहा कि प्रत्येक वार्ड में जाकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। फॉगिंग, कीटनाशक का छिड़काव लगातार करते रहे। नालियों में कहीं भी गंदगी जमा न होने दें। इस मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।