यशस्वी को मिला तगड़ा फायदा; रोहित-कोहली को हुआ घाटा
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 280 रन से अपने नाम किया। टेस्ट में काफी लंबे समय बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी से इनाम मिला है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल समेत कई प्लेयर्स को तगड़ा फायदा हुआ है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन किया। उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स को फायदा हुआ है।
एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने टॉप-10 में फिर से एंट्री कर ली है।
पंत ने भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था, जिसके बाद वह आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।