यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने काटे 58 वाहनों के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने यातयाता नियमों का पालन नहीं किए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस 58 वाहनों के चालान किये। इसके अलावा 50 मास्क न पहनने व 20 सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर भी चालान काट कर जुर्माना वसूला।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बिना मास्क लगाए पाए जाने पर चालकों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान काटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 58 वाहनों का चालान कर 30 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया। जबकि मास्क न पहनने पर 50 लोगों के चालान कर 10 हजार रूपये व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 20 लोगों के चालान कर 4 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में बिना मास्क के घरों से न निकले तथा कोरोना के प्रति गंभीरता बरतते हुए खुद सुरक्षित रहे और अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें।