योगेश पांथरी गोदावरी देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डू समथिंग सोसायटी और साहित्यक संस्था साहित्यांचल के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी के प्रथम डी. लिट डॉ0 पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की 120 वीं जयंती धूमधमा से मनाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद योगेश पांथरी को पूज्य गोदावरी देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिब्बू नगर स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ0 चन्द्र किशोर जखमोला, विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र सिंह बिष्ट, डू समथिंग सोसायटी के संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यक्रम अध्यक्ष शिव प्रसाद कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर ललन बुडकोटी ने डॉ0 पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में विपिन जदली, विपिन रावत, डॉ0 नन्दकिशोर ढौडियाल, चक्रधर शर्मा कमलेश, सुरेन्द्र लाल आर्य, ंिसंधु कोठारी, सोनम कोठारी, हेमन्त परिंदयाल, हरि सिंह भण्डारी, सुभाष चन्द्र नौटियाल, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, प्रवेश नवानी, नीरज नेगी, अविरल पंत, विकास देवरानी, जीवानन्द शर्मा, विनोद चन्द्र कुकरेती, संगीता ध्यानी, शिखा चौहान, वीना बलूनी, मंजू रावत, मंजू असवाल, दलीप सिंह रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन बुड़ाकोटी ने किया। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: