आप ने लगाया सदस्यता ग्रहण समारोह को बदनाम करने का आरोप
रुद्रपुर। बुधवार को बैक्वेंट हॉल में हुए आप सदस्यता ग्रहण समारोह को साजिशन बदनाम करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि सत्ता की लालची विपक्षी पार्टियां आप के बढ़ते जनाधार को देखते हुए षड़यंत्र करने पर उतारू हैं। यही कारण है कि कुछ मजदूर तबकों को लेकर उसका विरोध करवाया गया और कार्यक्रम को बदनाम करने की कोशिश की गई। गुरुवार को आप के जिलाध्यक्ष मुकीम कुरैशी, संगठन मंत्री हरविंदर सिंह खैरा और आप नेता नंदलाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे। तहरीर देकर कहा बुधवार को पार्टी का विशाल सदस्यता ग्रहण समारोह हुआ था। जिसमें पार्टी के सीएम दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कौठियाल सहित कई बड़े नेता भी मौजूद थे। अचानक विपक्षी दलों की साजिश के तहत कुछ मजदूरों ने हंगामा काटते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दी। जिसमें वह आप नेताओं पर 400 रुपये दिहाड़ी व खाना खिलाने का लालच देकर लाने का आरोप लगा रहे थे। जबकि वास्तविकता यह है कि पूरे कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति बाहरी नहीं था और सभी पार्टी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने पुलिस से ऐसे बयान देने वाले मजदूरों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की। यहां असगर रजा,नितेश सिंह,आनंद मैसी,शंकर कोली,भूपेश शर्मा,वीके शर्मा, विदया शर्मा आदि मौजूद थे।