पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी
हल्द्वानी। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगा ली। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने परिजनों को सूचना दी। घरवाले युवक को फंदे से उतारकर एसटीएच लाए। इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वार्ड चार रेलवे कलोनी हल्द्वानी निवासी विक्की मकवाना (22) वर्तमान में मानपुर उत्तर में परिवार के साथ रह रहा था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के मुताबिक सोमवार रात विक्की की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। झगड़े के बाद सभी लोग सोने चले गए। देर रात विक्की की पत्नी अचानक उठी तो कमरे में ही उसने पति को फंदे पर लटका देखा। हड़बड़ाहट में तुरंत उसने परिजनों को आवाज दी। घरवालों ने विक्की को फंदे से उतारकर एसटीएच पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक विक्की की सांसें चल रही थीं। इमरजेंसी में भर्ती होने के बाद इलाज के दौरान तड़के करीब 3 बजे विक्की की मौत हो गई। विक्की के परिवार में उसकी पत्नी और छह माह का बेटा, भाई-भाभी आदि हैं।