जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिम्मलचौड़ निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
सिम्मलचौड़ निवासी अमनदीप (24 वर्ष) पुत्र साहब सिंह को बेहोशी की हालत में बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि अमनदीप ने घर पर ही गले में चुन्नी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। आत्महत्या संबंधी कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।