चयन ट्रायल 18 सितंबर को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद स्तरीय हाकी टीम के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 18 सितंबर को सुबह 10 बजे राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला व पुरूष वर्ग की टीमों का चयन किया जाना है। स्टेडियम प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि हाकी इंडिया की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए राज्य की टीम का गठन किया जाना है। जिसके लिए रुद्रपुर स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में 20-23 सितंबर तक ओपन पुरूष वर्ग व 23-27 सितंबर तक ओपन महिला का मैच होना है। रुद्रपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए 18 सितंबर को जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचने का आग्रह किया।