युवा सीख रहें सेना भर्ती रैली में सफल होने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के युवा देश सेवा के लिए लालायित है। युवा आर्मी भर्ती रैली मेंं सफल होने के लिए जी जान से लगे हुए है। इनकी हसरतों को नई उड़ान देने के लिए युवा कल्याण विभाग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। क्षेत्र के 20 युवक-युवतियां आर्मी भर्ती रैली में किस तरह सफल होना है, कैसे कम समय में मुकाम हासिल करना है, यह गुर सिखाये जा रहे है।
रोजगार प्रेरक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं का 15 दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण विकासखंड थलीसैंण मुख्यालय में दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 सितम्बर तक चलेगा। आर्मी रिटायर आशाराम पोखरियाल युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे है। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 20 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह ट्रेनिंग बच्चों को आर्मी में भर्ती होने के लिए दी जा रही है।