जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि मंहगाई को कम करने का वादा देकर सत्ता में आसीन हुई केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित
गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल आदि की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हो रही है। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गैस सिलेंडर की कीमत मात्र चार सौ रुपये थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद महंगाई ने आम और मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बेरोजगारी और टैक्स में बेतहाशा वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद, प्रदेश महासचिव अंशुल रावत, आशीष नेगी, गौरव सागर, ऑस्कर रावत, संजना गुजराल, अंकित सुंदरियाल, अमन नेगी, भरत सिंह रावत आदि शामिल रहे।