जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ के खुडेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा बैसाखी के अवसर पर होने वाले मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। समिति की बैठक में मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। मंदिर परिसर में आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल को बैसाखी पर खुडू मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत होंगे। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि बैसाखी के दिन मंदिर परिसर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। बताया कि मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। मेले में गढ़वाल रेजीमेंट के द्वारा अपने वेपंस का शक्ति प्रदर्शन, बैंड डिस्प्ले, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही दिनेश भारती, शानू सूफी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुति, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर, सामान्य व आंतरिक रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श व अन्य जांचे की जाएंगी।