युवा कांग्रेस ने फूंका पालिकाध्यक्ष का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार को युवा कांग्रेस पौड़ी के कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर पालिका भ्रष्टाचार में लिप्त है। शहर में आये दिन आवारा कुत्ते और सांड लोगों को घायल कर रहे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा शहर को आवारा पशुओं से मुक्त नहीं किया जाता है तो जल्द ही युवा कांग्रेस अनशिचित कालीन धरने पर हेमवतीनंदन बहुगुणा जी मूर्ति के समक्ष बैठेगी।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड आशीष नेगी ने कहा कि नगर पालिका ने जब से कांजी हॉउस बनाया है तब से शहर में आवारा पशु कुत्तों और सांडों की संख्या कम होने की बजाय संख्या बड़ी है, आय दिन ये खबर आती रहती है कि आवारा कुत्तों व सांडों ने लोगों को घायल किया है। आज शहर में चलते आम आदमी किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है और खासकर स्कूल से आते-जाते छोटे बच्चों की जान का खतरा निरन्तर बना है, लेकिन नगर पालिका केवल भ्रष्टाचार करने में मस्त है उसे आम जनता से कोई लेना देना नहीं। वही जिला प्रशासन के द्वारा जब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा तब जाकर माननीय न्यायालय की दुहाई देकर पत्र जारी किया जा रहा है और अब तक गहरी नींद में सो रहा था और लोगों पर आवारा पशुओं के हमले का इंतजार कर रहा था। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष भंडारी, उपाध्यक्ष संजना गुजराल, अंकित सुन्द्रियाल, अनीता रावत, छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार, सोनू, गोपाल नेगी, उपेंद्र रावत, भारत रावत, अमन नेगी, हिमांशु, ऋषभ, साहिल, समीर आदि लोग मौजूद रहे।