कोटद्वार-पौड़ी

यूथ कांग्रेस ने की भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने द्वारहाट विधायक पर लगे महिला उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। विधायक और महिला की बेटी की डीएनए जांच कराई जा जानी चाहिए। ताकि सच जनता के समक्ष आ सके।
विजय रावत यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार ने कहा कि बीते दिनों द्वाराहाट विधानसभा निवासी एक महिला द्वारा वहां के भाजपा विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण और महिला उत्पीडन के गंभीर आरोप लगाते हुए डीएनए टेस्ट की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में किसी भी महिला के साथ इस तरह का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को हर जगह प्रचारित करने वाली भाजपा सरकार और पार्टी के विधायक पर अगर इस तरह के आरोप लगते हैं, तो स्थिति और भी गंभीर है। विजय रावत ने कहा कि सरकार को तत्काल इसमें उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। जब महिला ने खुद डीएनए जांच की मांग की है तो उसे सबसे पहले कराया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में विजय रावत यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार, नीरज बहुगुणा जिला महासचिव कांग्रेस, सूर्यमणि नगर महामंत्री कांग्रेस, मोहम्मद रानू, दिव्यांश रावत, देवाशीष रावत जिला महासचिव युवा कांग्रेस, गौरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!