नैनीताल। पारिवारिक कारणों के चलते हल्द्वानी-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित भूमियाधार में बीती रात एक युवती ने घर की छत पर लगे कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। आनन-फानन में परिजन युवती को सीएचसी भवाली ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूजा बिष्ट (24) पुत्री आनंद बिष्ट निवासी मल्ली घर ने सोमवार रात घर की छत पर लगे कुंडे से फंदा लगाकर जांन दे दी। देर रात परिजन युवती को सीएचसी भवाली ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले युवती ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंचे ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने बताया शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूजा तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी माता की मृत्यु हो चुकी है, जबकि पिता टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पूजा ने डीएसबी परिसर से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद वह घर में ट्यूशन पढ़ाती थी। परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक बीती शाम भी वह समान्य थी।