युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो.अशोक नेगी ने शोभा कोहली को 65 हजार,गायत्री कसन्याल को 33 हजार ,अंजलि गोस्वामी को 15 हजार व केशर सिंह को 15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी प्रो.पुष्कर सिंह बिष्ट ने युवाओं से कड़ी मेहनत करने की अपील की।