जिला विकास प्राधिकरण का विरोध किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक मवाकोट पंचायत घर और पदमपुर मोटाढांग में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध किया गया। इस मौके पर सर्व सहमति से कैप्टन (रिटायर) सुरेन्द्र सिंह नेगी को पदमपुर मोटाढांग क्षेत्र का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण लागू होने के कारण जनता बहुत परेशान है। प्राधिकरण के जटिल नियमों के कारण गरीब आदमी का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। लोगों को भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नवंबर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से जिला विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था, जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है। नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता इस प्राधिकरण से बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि जनहित में जिला विकास प्राधिकरण को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में निरस्त किया जाना चाहिए। बैठक मेें कैप्टन (रिटायर) उम्मेद सिंह नेगी, लेफ्टिनेंट मुरली सिंह रावत, बलवान सिंह रावत, सीपी डोबरियाल, उमेश सिंह चौधरी, सुभाष कुकरेती, गोपार्ल ंसह नेगी, सत्येन्द्र सिंह रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, राजेश रावत, जगमोहर्न ंसह राणा, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मोहन सिंह रवत, शशि मोहन आदि मौजूद थे।