जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर छ: के पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।
शनिवार को पार्षद के नेतृत्व में युवाओं ने मालवीय उद्यान से तहसील परिसर तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने तहसील तिराहे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का पुतला जलाया। इस अवसर पर पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण आम जनता के परेशानी का कारण बन चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए कोटद्वार विधानसभा की जनता पर जिला विकास प्राधिकरण अनावश्यक रूप से थोप दिया गया है। जिससे गरीब जनता पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ गया है। उन्होंने कहा कि जनता काफी समय से जिला विकास प्राधिकारण हटाने की मांग कर रही है, लेकिन जनता की मांग को अनसुना किया जा रहा है। जनहित में प्राधिकरण का हटाया जाना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहंी है। पुतला दहन करने वालों में पार्षद सूरज प्रसाद कांति, सुधांशु नेगी, योगेन्द्र नेगी, अंकित नेगी, शुभम रावत, नन्दन नेगी, विकास गौड़, अभिषेक भंडारी, शिवा रावत, राहुल भंडारी, शोभित रावत, अमित नेगी, अंकित भट्ट आदि शामिल थे।