जिला पंचायत प्रत्याशियों में जमकर मारपीट, एक दूसरे के कपड़े फाडे
रुड़की ।रुड़की में मतदान के दिन शहर से देहात तक मारपीट की कई घटनाएं हुईं। प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए जमकर हंगामा भी किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की चेतावनी देकर मामले शांत किए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे।
सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की से लेकर देहात तक मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। रुड़की के माधोपुर में मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो जिला पंचायत प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे के प्रत्याशी को घेरकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख सूचना अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर कर मामला शांत कराया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष ने रविवार रात सफरपुर गांव में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है।