उत्तराखंड

शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो सुनिश्चितरू डीएम दीक्षित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने पीएचसी पिलखी, तहसील कार्यालय घनसाली, थाना घनसाली व ब्लाक कार्यालय भिलंगना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की हिदायत देते हुए घनसाली क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। डीएम दीक्षित ने तहसील घनसाली व भिलंगना क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया। ई अफिस (अनलाइन मोड) में फाइलों का संचरण करने के साथ ही पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखने एवं अनावश्यक सामग्री के निष्प्रयोज्य की कार्यवाही कर नीलामी करने, कार्यालय में आने वाले आगंतुकों की शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश देते दिए। कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर जमीनी हकीकत से भी रूबरू होने का काम करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में डीएम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, प्रसूति कक्ष, मेडिसन स्टोर, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, नेत्र परीक्षण केंद्र, एएनसी एवं टीकाकरण कक्ष, नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य उपकरण, दवाइयों, एम्बुलेंस, डक्टर, सीसीटीवी कैमरा, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रेगनेंसी आदि के संबंध में जानकारी ली। जिसके बाद व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हाई रिस्क प्रेगनेंसी को लेकर विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी। चिकित्सा अधिकारियों को हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं की सूची बनाकर उनका पूरा विवरण रखने तथा एएनएम और आशाओं के माध्यम से क्लोज मनिटरिंग करने को भी कहा। प्रसव शत-प्रतिशत संस्थागत करवाने के निर्देश दिए। पीएचसी में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से नव निर्मित एक्सरे मशीन कक्ष एवं पैथोलजी प्रयोगशाला का निरीक्षण कर एक्सरे मशीन को भी देखा। तहसील घनसाली कार्यालय में तहसील परिसर, पेशकार कक्ष, उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, राजस्व-फौजदार कार्यालय, नजारत कक्ष, संग्रह अधिष्ठान कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, मडर्न रिकर्ड रूम, तहसीलदार कक्ष, सभागार कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। ब्लाक भिलंगना में कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम घनसाली शैलेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार महेशा शाह, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, राजेश बिष्ट, डा उषा, एडीआईओ भजन भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!