बिग ब्रेकिंग

12, 13 और 14 अगस्त को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित: चेयरमैन एम जगदीश कुमार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि रू 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होने को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दूसरे फेज की यूजीसी नेट परीक्षा 2022 अब 20 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के आरे में जल्द ही यूजीसी नेट की वेबसाइट नहबदमज.दजं़दपब़पद के जरिए सूचना उपल्ब्ध कराई जा सकती है।
यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि 20 और 30 सितंबर को 64 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी डिटेल्स की जानकारी 11 सितंबर को मिल जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट 16 सितंबर से जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर भरोसा न करें। अभ्यर्थी भरोसेमंद सूचना के लिए एनटीए की वेबसाइटीजजचेरूध्ध्नहबदमज.दजं़दपब़पद को नियमित रूप से देखें या नहबदमज/दजं़ंब़पद पर किसी भी पूछताछ के लिए ई-मेल करें।
यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 चरण -2 परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जा रहा है। पहले चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। एनटीए शेष विषयों के लिए 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को परीक्षा आयोजित किया जाना था जो अब 20 सितंबर के बाद आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!