कोटद्वार-पौड़ी

1436 मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों की हो रही हेल्थ स्क्रीनिग

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और बेस अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की पूरी जांच कर उसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जा रही है। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में यह अभियान जोरों पर चल रहा है। इसमें कर्मचारियों की स्वास्थ्य से संबंधित जांचकर निर्धारित परफॉर्मा में उसे भरकर भेजा जाना है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि कुल 1436 स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जांचकर रिपोर्ट भेजी जानी है। इनमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 62 फैकल्टियां, 16 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 70 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 11 डिमास्ट्रेटर, 94 प्रशिक्षु डॉक्टर, 523 एमबीबीएस छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि बेस अस्पताल के 206 नर्सिंग स्टाफ, 113 पैरामेडिकल स्टाफ, 104 लिपिक संवर्ग कर्मचारी, 219 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 18 अन्य संवर्ग के कर्मचारियों की जांचकर उनकी हेल्थ स्क्रीनिग रिपोर्ट इस अभियान के तहत भेजी जा रही है। बेस अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. केपी सिंह के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों और मेडिकल कॉलेज तथा बेस अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की हेल्थ स्क्रीनिग इन दिनों की जा रही है। डॉ. केपी सिंह ने कहा कि हर कर्मचारी का ब्लड शुगर, बीपी, मुंह के कैंसर के साथ ही महिला कर्मचारियों की ब्रेस्ट संबंधी कैंसर जांच की जा रही है। डॉ. केपी सिंह ने कहा कि सीएमओ पौड़ी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की ओर से हेल्थ स्क्रीनिग रिपोर्ट प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी जानी है, जहां से यह भारत सरकार को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!