उत्तराखंड

राष्ट्रीय लोक अदालत में 191 मामलों का हुआ निस्तारण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय लोक अदालत में 191 मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी व एडवोकेट प्रदीप पाठक की बैंच में 36 आपराधिक, 6 एनआई एक्ट, 2 भरण पोषण, 13 श्रमिक प्रतिपूर्ति के मामले निपटाए। वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन रश्मि गोयल व एडवोकेट विनोद सिंह मतवाल की बैंच में 3 एनआई एक्ट,4 बैंक ,4 वैवाहिक,3 अन्य मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया। डीडीहाट में सिविल जज जूनियर डिवीजन बीनू गूलयानी व एडवोकेट कुंदन सिंह बिष्ट की बैंच में 8 आपराधिक शमनीय,1 एनआई एक्ट,1 वैवाहिक व 33 प्री लिटिगेशन मामले का निस्तारण किया। गंगोलीहाट में सिविल जज जूनियर डिवीजन सचिन कुमार,एडवोकेट विजय पंत व धारचूला में सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतीक कपिल व एडवोकेट जगदीश सिंह की बैंच में भी मामलों का निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!