कोटद्वार-पौड़ी

मन्दिरों मे चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोटद्वार के मन्दिरों मे चोरी करने वाले अभियुक्तों कमलेश शर्मा और मनमोहन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरूवार को (1) वादी महानन्द ध्यानी अध्यक्ष शिवालय मन्दिर समिति बिशनपुर कुम्भीचौड़ थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिवालिक मन्दिर बिशनपुर कुम्भीचौड़ से तांबे का कल्सा (गागर) चोरी कर ली गयी है। (2) वादी चण्डी प्रसाद निवासी बालाजी मन्दिर कालाबढ़ कोटद्वार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बालाजी मन्दिर मे रखे चादी के नग के ऊपरी भाग का हिस्सा चोरी कर लिया है। दोनों वादियों की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार मे दो अभियोग क्रमश: मु0अ0सं0 175/2021 एवं मु0अ0स0 176/2021 धारा 379/411/34 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, पौड़ी गढवाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेकर घटना के सफल अनावरण करने व अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, महोदया कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर शुक्रवार को उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों (1) कमलेश शर्मा (2) मनमोहन को बालासौड़ तिराहे के पास से चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!