श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन श्रीनगर इकाई ने शुक्रवार को प्रकाश ऑप्टिकल्स श्रीनगर के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रों को आंख को साफ और सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिए गये। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अमन भारद्वाज, प्रकाश ऑप्टिकल्स के ऑप्टोमेट्रिस्ट अमत्र्य बड़थ्वाल, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद थे। (एजेंसी)