श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर में बेकाबू गति से भाग रहे वाहनों, डंपरों और हाइवा पर नियंत्रण लगाने, हर चौराहे व मुख्य मार्गों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग पर सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी सिंह बिष्ट और राकेश असवाल ने मुख्यमंत्री को ई-मेल पत्र भेजा है। पृथ्वी सिंह बिष्ट ने कहा कि बड़े-बड़े डंपरों और हाईवे में विशेषकर बहुत तड़के और देर रात बड़ी मात्रा में अवैध खनन सामग्री ले जायी जा रही है। यह बड़े-बड़े लोडर नेशनल हाइवे पर बेकाबू गति से भी भगाए जा रहे हैं जिससे हर समय बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि शहर के हर मुख्य चौराहे पर स्वचालित उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इससे बेकाबू गति से चलाए जाने वाले डंपरों पर भी नियंत्रण लग सकेगा और अवैध खनन पर भी रोक लगेगी। (एजेंसी)