देश-विदेश

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को 31 की डेडलाइन, ममता ने पीएम कैंडिडेट के लिए सुझाया खडग़े का नाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा चुनाव- 2024 मिलकर लडऩे के लिए दिल्ली में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में चार घंंटे तक चली। 28 दलों की इस बैठक में आगामी आम चुनावों के मद्देनजर रणनीति और चेहरे को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में सीट बंटवारे की डेडलाइन तय कर दी गई है। 31 दिसंबर तक सीट बंटवारे पर जोर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बैठक के बाद कहा कि चाहे तमिलनाडु हो, केरल, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या पंजाब, सीट बंटवारे संबंधी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। हम सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। देशभर में आठ से 10 जनसभाएं होंगी। खडग़े ने कहा कि 28 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन को कैसे आगे बढऩा चाहिए। नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे। लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है। पूरे देश में कम से कम आठ से दस मीटिंग करने का फैसला हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश की संसद से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। यह अलोकतांत्रिक है। इसके लिए सबको मिलकर लडऩा होगा, जिसके लिए हम तैयार हैं। उधर, इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े के नाम का सुझाव रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। यह जानकारी बैठक के बाद एमडीएमके (मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कडग़म) के सांसद वाइको ने दी। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली। बैठक के बाद खडग़े ने कहा कि पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे, तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!