उत्तराखंड

नरेंद्रनगर विस में हुआ 48 फीसदी मतदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लक के अंतर्गत आने वाले नरेंद्रनगर विधानसभा के 16 बूथों पर इस बार 48़6 फीसदी मतदान हुआ। यहां के कुल 8779 मतदाताओं में से 4267 ने ही अपने मत का प्रयोग किया। इस क्षेत्र के अंतिम गांव बोर गांव तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों कोाषिकेश से गुलर होकर 70 किमी सड़क का सफर तय करना पड़ा। यह गांव अभी भी देवप्रयाग क्षेत्र से मार्ग से नहीं जुड़ पाया है।
वहीं दूरस्थ बौंठ गांव के भी सड़क से नहीं जुड़ने से पोलिंग पार्टी को करीब छह किमी पैदल चलकर यहां के बूथ तक पहुंचना पड़ा। नरेंद्रनगर विधानसभा में शामिल देवप्रयाग ब्लक के इस क्षेत्र से पहली बार विधासभा चुनाव में आप पार्टी प्रत्याशी के तौर पर कुर्न गांव की प्रधान पुष्पा रावत चुनानी मैदान में हैं। जिससे यहां महिलाओं में खासा उत्साह भी देखा गया। यहां बोर गांव बूथ पर 157 में से 117 मत पड़े, जबकि बौंठ बूथ पर 815 में से 365 मत पड़े। क्षेत्र के समाज सेवी जगदीश चन्द्र आर्य के अनुसार देवप्रयाग ब्लक स्थित यह 16 बूथ नरेंद्रनगर विधान सभा चुनाव में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। यहां के प्रमुख बूथ बमाणा में 723 में से 315, बटेलीखाल में 671 में से 380, दनाडा में 713 में से 422, भरपूर में 326 में से 218, किरोड़ में 826 में से 361, कुर्न में 850 में से 350 तथा खरसाडी मांडा बूथ पर 622 में से 243 वोट पडे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!