सुरक्षित यातायात को 21 के चालान, दो डीएल निरस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए यात्रा रूटों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से पौड़ी नगर सहित अन्य स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 21 वाहनों के चालान किए और दो वाहन चालकों के डीएल निरस्त करने की संस्तुति की।
परिवहन कर अधिकारी तारेंद्र वैष्णव ने बताया कि परिवहन तथा पुलिस विभाग ने विभिन्न स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नो पार्किंग में 14, बिना हेलमेट 02, क्षमता से अधिक यात्री होने पर 01, बिना परमिट 01, सेफ्टी बेल्ट 01, टैक्स 02 चालान किए गए। उन्होंने वाहन चालकों को कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ यात्री भी सुरक्षित रह सकेंगे। इस अवसर पर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा सहित पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो-2