किराया बढ़ाकर जनता पर फिर कुठारघात: सरस्वती
काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा यात्री वाहनों के किराए में 15 से 27: एवं माल भाड़े में 38: की बढ़ोतरी से उत्तराखंड की जनता पर भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर कुठाराघात किया गया है। सोमवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही महंगे डीजल और पेट्रोल के दामों से त्रस्त है। ऐसे में अब यात्री किराए में भी सरकार के द्वारा किरायों में बढ़ोतरी आम जनता के लिए अब राज्य परिवहन में यात्रा करना भी दुभर कर दिया है। कहा कि यह अफसोस का विषय है कि देवभूमि में चारधाम यात्रा पर संचालित होने वाले बसों के किराए में भी 27: की बढ़ोतरी कर इस सरकार के द्वारा देवभूमि के तीर्थ यात्रियों की मजाक उड़ाई गई है। कांग्रेसी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने अगर शीघ्र ही आम जनता के लिए इस्तेमाल होने वाले बस- अटो- विक्रम-ई रिक्शा आदि के किराए में कटौती नहीं की तो कांग्रेस जमकर विरोध करेगी।