चोरी की पूरी रकम बरामद न होने पर व्यापारियों ने किया कोतवाल को घेराव
-चोरों को रिमांड पर लेकर पूरी रकम बरामद करने की मांग
काशीपुर। कन्फेक्शनरी की दुकान में हुई लाखों रुपये की चोरी के खुलासे के दौरान चोरों से पूरी रकम बरामद न होने से नाराज जिले भर के व्यापारियों ने बैठक कर कोतवाल का घेराव किया। साथ ही ज्ञापन सौंपकर चोरों को रिमांड पर लेकर पूरी रकम बरामद करने की मांग की । शनिवार की रात मेन बाजार में अग्रवाल सभा के पास गुलशन कन्फेक्शनरी में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले का 24 घंटे में खुलासा कर चोरों से 1,37,324 रुपये, 30 हजार रुपये का चेक बरामद कर चोरों को जेल भेज दिया था। लेकिन पुलिस के इस खुलासे से व्यापारी संतुष्ट नहीं हुए। दुकान स्वामी जोगिंदर कुमार उर्फ श्याम का कहना है कि दुकान से चार लाख रुपये चोरी हुये। मंगलवार को जिले भर के व्यापारी संगठन के पदाधिकारी मिलन बैंकट हल में एकत्र हुए और बैठक कर चोरी की पूरी रकम बरामद न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये। इसके बाद बाजार में जुलूस निकालते हुए कोतवाली पहुंचे। कोतवाल अशोक कुमार को ज्ञापन देकर चोरों से शेष रकम बरामद करने की मांग की। व्यापार मंडल के कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, संजय जुनेजा, दिलप्रीत सेठी,प्रभात साहनी, जतिन नरूला, देवेंद्र सिंह लाडी, रोशन सिंह, ,महफूज अली, तरुण गहलोत, नासिर अली, त्रिलोक अरोरा, सतीश अरोरा, सुखदेव सिंह, मदनलाल, महेंद्र अरोरा, विनोद कुमार, जसविंदर सिंह, राकेश अरोरा, प्रीतम दास, अंकुर बंसल, दीपक कुमार, आलोक जैन आदि शामिल रहे।उधर, कोतवाल अशोक कुमार ने बताया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरों को मय रकम के दबोच लिया था। पुलिस चोरों से पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई करेगी।