बिजली विभाग ने बिजली चोरी में छह के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रुद्रपुर। विद्युत विभाग के एसडीओ ने बिजली चोरी करने पर छह उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ के अनुसार टैगोरनगर, शक्तिफार्म में दीपकदास, श्यामलाल, दीपांकर दास, पंकजदास, उत्तमदास और बैकुंठपुर की लक्ष्मी हाल्दार को बिजली चोरी करते पकड़ा। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। टीम में एसडीओ अनुज त्रिपाठी, चंद्रशेखर विश्वास, सतर्कता विभाग के एई राकेश कुमार शामिल रहे।