पल-पल बदल रहा मौसम, घर-घर हो रहा बीमार
बारिश व तेज धूप के कारण अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
बुखार, सर्दी, जुखाम व पेट दर्द से पीड़ित है अधिकांश मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कभी धूप तो कभी छाया ं पल-पल बदलता मौसम आमजन के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। यही कारण है कि घरों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। राजकीय बेस चिकित्सालय में हर रोज पांच सौ से छह सौ मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यही स्थिति निजी अस्पतालों में भी बनी हुई है। अधिकांश मरीज बुखार, सर्दी-जुखाम व पेट दर्द से पीड़ित हैं।
पिछले कुछ सप्ताह से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी वर्षा आमजन को बीमार कर रही है। चिकित्सालय में आने वाला हर दूसरा व्यक्ति वायरल फीवर से ग्रसित है। सुबह से ही अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। मरीजों को घंटों ओपीडी में बाहर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ मरीज बुखार के साथ ही उल्टी-दस्त से भी पीड़ित हैं। बेस अस्पताल के फिजिशियन डा. जेसी ध्यानी ने बताया कि मौसम व तापमान में आ रहे बदलाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे बुखार और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में चले जाते हैं। ऐसे में व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
बॉक्स समाचार
यह है वायरल के लक्षण
तेज बुखार आना, ठंड लगना, पूरे शरीर में दर्द होना, नाक से पानी आना, गले में खराश, हल्की खांसी आना यदि इस तरह का कोई भी लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। चिकित्सक भी मरीजों व उनके साथ आने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं।
वायरल से बचाव के तरीके
1. वर्षा में भीगने से बचें
2. फ्रीज का ठंडा पानी न पिएं
3. तेज धूप में बाहर न निकलें
4. अधिक से अधिक पानी पिएं
5. घर के आसपास पानी जमा न होने दें
6. बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें