कोरोना से जंग को पीसीबी ने दी सीएम राहत कोष में 50 करोड़ की धनराशि का चेक
संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 50 करोड की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में 50 करोड़ की धनराशि का चेक सौंपा। बोर्ड ने अपने संसाधनों में से यह राशि राहत कोष में दी है। माना जा रहा है कि किसी भी संस्थान की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी सहयोग राशि है।
महिला ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए भेजी राहत राशि
कर्णप्रयाग नगर पंचायत स्थित हिलोरी मोहल्ला निवासी शंभू देवी नौटियाल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। शंभू देवी नौटियाल ने प्रधानमंत्री रिलीव फंड में 11 हजार रुपये व मुख्यमंत्री रिलीव फंड में पांच हजार एक सौ रुपये की सहायता राशि भेजी है। वह कई वर्षों से समाज सेवा केकार्यों में जुटी रही हैं।
85 वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 85 हजार
रायपुर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहर सिंह रावत ने अपने 85 वें जन्मदिन पर 85 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए तो स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी दानशीलता की भावना के लिए सराहना करते हुए उनका आभार जताया। मनोहर सिंह रावत ने धनराशि मुख्यमंत्री को सौंपी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने को बुजुर्गों का निरंतर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, जो हमारे मनोबल को बढ़ाने में मददगार हो रहा है।
उधर, कोरोना संक्रमण से लड़ने को मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स फंड में मदद का क्रम जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने विभिन्न दानदाताओं से प्राप्त 5 लाख 24 हजार 463 रुपये एवं एक लाख 46 हजार 205 रुपये पीएम केयर्स फंड के लिए मुख्यमंत्री को सौंपे। मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने तीन लाख 10 हजार 710 रुपये और नगर पालिका परिषद पौड़ी के कर्मचारियों द्वारा पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के जरिये एक दिन के वेतन की धनराशि 52 हजार रुपये दी। बेनाम ने अपनी एक माह की पेंशन की धनराशि 48 हजार रुपये का चेक भी सौंपा।