राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होगी अभूतपूर्व उन्नति: बिष्ट
बागेश्वर। उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री प्रो. बीएस बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के भवन, पेयजल और वाचनालय का जायजा लिया। स्टाफ से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षा जगत की तरक्की के लिए बेहद अहम बताया। सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों से टीम भावना के साथ काम करने को भी कहा। दर्जा राज्मंत्री प्रो. बीएस बिष्ष्ट के साथ निरीक्षण में उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रो. एनएस बनकोटी भी रहे। उन्होंने मिलकर कॉलेज के भवन का निरीक्षण किया। कार्यालयी अभिलेख देखे, ई-ग्रंथालय, वाचनालय, पेयजल आदि व्यस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने महाविद्यालय में हो रहे कार्यों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। कॉलेज में हो रहे कार्यों को सराहा। इससे पूर्व उनके आगमन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर प्रो. बीएस शर्मा, डॉ. हेम चंद्र दुबे, डॉ. शिव प्रकाश राय, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. करूणा मिश्र, पवन नगरकोटी, गणेश नाथ, देव सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।