एनएचपीसी ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे कोरोना सुरक्षा उपकरण
संवाददाता, पिथौरागढ़। सीमांत में कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एनएचपीसी ने सीएचसी में 50 एन 95 मास्क, 20 पीपीई किट, 500 हैंड सेनेटाइजर, 250 जोड़े ग्लब्स, 100 हेड कवर, 50 शू कवर सामग्री उपलब्ध कराई है। कहा कि आगे भी मदद जारी रहेगी। एनएचपीसी के सीजीएम विश्वजीत बासु ने कहा कि एनएचपीसी कोरोना की लड़ाई में क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को हल करने के लिए मेडिकल कैंप लगाकर मदद कर रहा है। प्रथम पंक्ति में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए आज सामग्री वितरित की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक टीम की तरह काम कर रहा है। सीमांत में भी सबकी मदद से कोरोना को हराया जाएगा। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने एनएचपीसी के प्रयास को सराहनीय बताया। सीएचसी के प्रभारी डॉ. एमके जयसवाल ने कहा एनएचपीसी ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरित की गई है। जिससे प्रथम पंक्ति में लड़ रहे योद्धाओं को राहत मिलेगी। क्षेत्रीय जनता की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को हल करने के लिए हमेशा सहयोग मिलता रहा है। इस दौरान डॉ.डॉक्टर नौनिहाल सिंह आदि मौजूद रहे।