रेडक्रस ने अयारतोली में रोपे 200 फलदार व छायादार पौधे
बागेश्वर। पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रेडक्रस सोसायटी ने अयारतोली में 200 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। संरक्षित क्षेत्र में रोपे गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि यहां पानी की किसी तरह की कमी नहीं है। आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बनेगा। इससे पर्यावरण को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा के नेतृत्व में रविवार को अयारतोली में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हुआ। तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में करीब 200 पौधे रोपे गए। मलड़ा ने कहा कि वनों के बगैर प्राणी मात्र की कल्पना करना बेइमानी होगी। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि क्षेत्र में पांकड़, समी, लुकाट, आंवला, मधुनाशनी, बोलत वृक्ष, मूगा रेशम समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र में है। यहां पानी आदि की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में यह क्षेत्र यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खास होगा। इस मौके पर सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, जगदीश उपाध्याय, मोहिनी पांडेय, ममता पांडेय, विनोद खोलिया, उपेंद्र जोशी, आरपी कांडपाल, ओजश्वनी पांडेय, प्रकाश पांडे, ड़ हरीश दफौटी मौजूद रहे।