आंदोलनकारियों ने उठाई चिन्हीकरण की समस्या के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने राज्य आंदोलनकारियों की चिन्हीकरण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है। कहा कि आंदोलनकारी पिछले कई वर्षों से समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, हर बार उनकी अनदेखी की जा रही है।
शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 31 दिसंबर 2021 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में चिन्हीकरण समितियों की बैठक संपन्न हुई, लेकिन पौड़ी जिले में कोई बैठक नहीं हुई। इसलिए राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण संबंधित आवेदनों को तहसील स्तर पर अभिसूचना इकाई द्वारा जांच करवाकर देहरादून व नैनीताल जिले की तरह जिला चयन समिति व आंदोलनकारी संगठनों के साथ बैठक कर निस्तारित किया जाना चाहिए। साथ ही ज्ञापन में सितंबर 2021 व अप्रैल 2023 के शासनादेश के अनुसार आवेदक आंदोलनकारी मृतक आश्रितों की पेंशन जारी करने व चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन देहरादून की तर्ज पर कोषागार से उनके बैंक खातों में भेजने की मांग भी की गई है। चेतावनी दी गई है कि मांगों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई न होने की दशा में राज्य आंदोलनकारी आंदोलन पर मजबूर होंगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में गुलाब सिंह रावत, प्रवेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, दुर्गा काला, पुरूषोत्तम डबराल, भागीरथी देवी, दीपक ध्यानी, कलम सिंह, विनोद अग्रवाल और हरि सिंह आदि थे।